महिलाओं ने मंदिर के पुजारी के ऑडियो-वीडियो किए थे वायरल, गोली मारकर किया सुसाइड

Aajtak | 2 months ago | 24-01-2023 | 08:43 pm

महिलाओं ने मंदिर के पुजारी के ऑडियो-वीडियो किए थे वायरल, गोली मारकर किया सुसाइड

गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagad)में मंदिर के पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.मंगलवार सुबह ही पुजारी से जुड़े कुछ ऑडियो, वीडियो और वॉट्सऐपचैट वायरल हुए थे. इसके बाद करीब 11 बजे उसने सुसाइड कर लिया.वायरल वीडियो में पुजारी शराब का सेवन करता नजर आ रहा था. जो ऑडियो पुजारीके बताए जा रहे हैं, उनमेंवह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता सुनाई दे रहा था. यह भी कहा गया कि यह सबमहिलाओं ने वायरल किया है, वह पहले से ही मंदिर आती-जाती रहती थीं और पुजारी के संपर्क में थी.महिलाओं की शादी हो चुकी है फिर भी पुजारी उन पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. ऑडियो, वीडियो और वॉट्सऐपचैट वायरल होने के बाद बदनामी के डर से पुजारी नेसुसाइड कर लिया. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.खेतला दादानागदेवतामंदिर कापुजारी था राजभारतीआत्महत्या करने वाले पुजारी का नाम राजभारती है. वह जूनागढ़ के पास स्थित खेतला दादा नागदेवता मंदिर में पूजा-पाठ करता था.मंगलवार सुबह जो वीडियो वायरल हुए थे, उनमें राजभारती शराब का सेवन करता दिख रहा था.पुजारी के अलावा दो महिलाओं केऑडियो भी सामने आए हैं.इनमें एक महिला यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि पुजारी उस पर शादी के बाद भी अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है.महंत की हत्या में भी सामने आया था राजभारती का नामखेतला दादा मंदिर के पुजारीराजभारती का नाम एक महंत की हत्या के मामले में सामने आया था. कहा गया था कि हत्या की साजिश में पुजारीशामिल था. इसके अलावा भी पुजारी कईबार विवादों में रहा था. वहीं, पुजारी के सुसाइड के बाद से संत समाज में सनसनी छाई हुई है.पुलिस कर रही है मामले की जांचइस पूरे मामले में जूनागढ़ पुलिस का कहना है कि पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. पुजारी से जुड़े जो ऑडियो-वीडियो सामने आए हैं वह भी हमें मिले हैं. महिलाओं द्वारा उन्हें वायरल किए जाने की बात कही जा रही है.पुलिस उनका पता लगाने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो की भी जांच कर रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल पुजारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Google Follow Image