News18 | 2 months ago | 27-01-2023 | 04:00 pm
गांधी नगर. गुजरात के सूरत शहर (Accident in Surat) में दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट (Kanjhawala Girl Accident) की याद ताजा हो गई जहां एक युवती को कार सवार युवकों ने दस किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा था. अब सूरत में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक एक्सीडेंट में एक युवक को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया. दरअसल घटना 10 जनवरी की है जब सूरत के पलसाना के पास एक कार चालक ने बाइक पर सवार लोगों को टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद बाइक के पीछे बैठी महिला सड़क पर जा गिरी और बेहोश हो गई थी. महिला को जब होश आया तब उसने दावा किया कि बाइक चला रहा उसका पति एक्सीडेंट के बाद से लापता है.मामले की जांच कर रही पुलिस को लापता व्यक्ति की लाश घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिली है. अभी पुलिस इस बात की जांच कर ही रही थी कि लाश 12 किलोमीटर दूर कैसे आ पहुंची तो एक व्यक्ति ने पुलिस के होश उड़ा दिए. पुलिस के पास वीडियो लेकर आए इस शख्स ने बताया कि जब कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हुआ था तब उसने उसका वीडियो बना लिया था. वीडियो से कार का नंबर हाथ लगते ही पुलिस मालिक और कार तक पहुंची. गाड़ी की जांच करने पर पता चला कि टक्कर के बाद बाइक सवार कार के नीचे फंस गया और कार चालक करीब 12 किलोमीटर तक गाड़ी को चलाता रहा. 12 किलोमीटर बाद शरीर खुद से गाड़ी से अलग हो गया था. फिलहाल पुलिस कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है.दिल्ली में रोंगटे खड़े करने वाली घटनाराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई थी. शराब के नशे में चूर पांच युवक अपनी बलेनो कार से युवती को करीबन 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित युवती एक कार्यक्रम में ड्यूटी कर स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी. इस घटना के दौरान उस पीड़िता की कई सारी हड्डियां टूट गईं और उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक उस पीड़िता की हालत ऐसी हो गयी थी कि उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Bike accident, Car accident, Gujarat, Surat news